India vs Bangladesh 1st Test:Virat Kohli set to surpass Sourav Ganguly in Test| वनइंडिया हिंदी

2019-11-13 15

Virat Kohli will be back to lead India in the upcoming 2-Test series against Bangladesh from November 14. Upon his return after having rested for the T20I series, the India skipper is on track to set a few milestones.Despite not having started the year on a high in Tests, Virat Kohli scored a double hundred to hit peak form in India's 3-0 win over South Africa in October.

टी-20 सीरीज के बाद अब टेस्ट श्रृंखला शुरू होने जा रही है। छोटे से ब्रेक के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली एकबार फिर टीम की कमान संभालने को तैयार हैं। इंदौर में वैसे भी विराट का पिछला रिकॉर्ड बेहतरीन हैं। होलकर स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट के बल्ले से 211 रन निकले थे। एक बार फिर भारतीय कप्तान इसी मैदान पर एक और कीर्तिमान के करीब हैं।

#SouravGanguly #ViratKohli #IndiavsBangladesh #1stTest